धनबाद(DHANBAD): धनबाद के एसएसपी ने बुधवार को कुल 43 नव प्रोन्नत सहायक अवर निरक्षकों को पलामू ,गढ़वा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, साहिबगंज, जमशेदपुर के लिए विरमित कर दिया. यह सब सहायक अवर निरीक्षक साक्षर आरक्षी, साक्षर हवलदार से सहायक अवर निरीक्षक कोटि में प्रोन्नति पाए थे. आज वैसे कुल 43 सहायक अवर निरीक्षको को विरमित किया गया है. पूरी सूची कुछ इस प्रकार है----
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+