झारखंड के सरकारी विभागों में 3.50 लाख पद खाली, जानिये मंत्री ने क्या दिया जवाब


रांची (RANCHI): झारखंड के अलग-अलग सरकारी विभाग में 3.50 लाख पद खाली हैं. इसको लेकर आज मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा के विधायक बिरंची ने इस संबंध में साल पूछा कि ऐसा क्यों है. उनका कहना था कि सरकार ने 2021 को नियोजन वर्ष घोषित किया है. इसके बावजूद नियुक्तियां नहीं हुई हैं. कर्मचारियों के कम रहने से काम पर असर पड़ता है.
बता दें कि 5 लाख 33 हजार 737 स्वीकृत पद हैं. इन पदों के विरूद्ध मात्र 1 लाख 83 हजार 016 पदों पर ही लोग कार्यरत हैं. जबकि 3,50,721 पद खाली हैं. सरकार की ओर से कहा गया कि इस संबंध में सकारात्मक दिशा में प्रयास जारी है. जल्द ही खाली पद भरे जाएंगे. विभिन्न विभागों से जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं.
4+