धनबाद(DHANBAD) | आज से 35 दिनों के बाद 15 अक्टूबर को मां दुर्गा धरा पर आएंगी. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. आश्विन शुक्ल पक्ष की यह प्रतिपदा तिथि है. इस दिन शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो जाती है. इसका समापन आश्विन शुक्ल दशमी तिथि को होता है. इस साल विजयदशमी 2 4 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर आ रही है. हाथी समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस साल माता रानी के आगमन को शुभ माना जा रहा है.
मंगलवार को दुर्गा माता अपने लोक जा रही हैं
लेकिन मंगलवार को दुर्गा माता पृथ्वी लोक छोड़कर अपने लोक जा रही है. ऐसे में उनकी सवारी मुर्गा होता है. मुर्गे की सवारी को दुख और कष्ट का परिचायक माना गया है. वैसे दुर्गा पूजा शुरू होने में अब मात्र 35 दिन शेष रह गए है. पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. बंगाल से सटे होने के कारण कोयलांचल में दुर्गा पूजा की तैयारी जबरदस्त ढंग से होती है. धनबाद सहित झारखंड के अन्य जगहों पर बंगाल के कलाकार पहुंच रहे है. मूर्तिकार भी अपने काम में लग गए है. पूजा आयोजक भी मूर्ति का ऑर्डर दे दिए है.
अब शुरू होगी बोनस -बोनस की रट
अब बोनस का बाजार चलेगा. टाटा स्टील ने तो बोनस घोषणा कर दी है. कोल इंडिया, रेलवे सहित अन्य संस्थान भी बोनस की घोषणा करेंगे. ऐसे में धीरे-धीरे माहौल पूजा का होता चला जाएगा. एक अनुमान के अनुसार धनबाद में 300 से 400 छोटे-बड़े पूजा पंडाल बनते है. आयोजकों में पंडाल को लेकर प्रतिस्पर्धा होती है. साथ सजावट में किसी तरह की कमी नहीं रह जाए, इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. वैसे पर्व -त्यौहार में घर आने वालों को परेशानी होगी. ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है. अब लोग सड़क मार्ग से ही अपने घर -परिवार से मिलने की उम्मीद लगाए बैठे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+