एक बार फिर से देवघर पुस्तक मेला का हुआ आगाज, जानिए कब होगी इसकी शुरूआत


देवघर (DEOGHAR): देवघर में अगले साल के जनवरी महीने में 20वां पुस्तक मेले का आयोजन होगा. देवघर पुस्तक मेला प्रभारी आलोक मल्लिक और सचिव निर्मल कुमार रविवार को मेला के प्रधान संरक्षक स्थानीय लोकप्रिय सांसद डॉ. निशिकांत दुबे से मिले. उनकी सहमति लेकर 20वां देवघर पुस्तक मेला का आगाज कर दिया. दोनों ने निशिकांत जी को "चाहतों के साये में", एक विशिष्ट पुस्तक भेंट कर पुस्तक मेला के अगले आयोजन पर चर्चा किया. उनसे मिले सहमति के आधार पर दो वर्षों के बाद एक बार फिर से देवघर पुस्तक मेला की यात्रा शुरू कर दी गई है. इससे पूर्व देवघर में लगातार बीस वर्षों से चल रहा देवघर पुस्तक मेला लगातार 2 वर्ष कोरोना महामारी की विभीषिका के कारण नहीं हो पाया था.
बैठक में लिए जाएंगे आवश्यक निर्णय
मेला के प्रधान संरक्षक सांसद निशिकांत के उत्साहजनक सहयोग के आश्वासन के बाद अब आगामी एक अक्टूबर को महाविद्या के अध्यक्ष सह मेला संयोजक विश्वभारती शांतिनिकेतन में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्र राय की अध्यक्षता में आयोजन समिति की पूर्ण बैठक में सभी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+