धनबाद में भाजपा ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती,सांसद ने क्या कहा आप भी जानिए


धनबाद(DHANBAD): पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धनबाद जिला महानगर में हर बूथ पर रविवार को मनाई गई. बैंक मोड़ मंडल के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मैं सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास पर आयोजित जयंती समारोह में सांसद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता एवं कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार व जनसेवा के संस्कार हमेशा समाज कल्याण के कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. पं० दीनदयाल जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि ऐसे विचार थे , जिसने देश में प्रगतिशील व जन कल्याण को समर्पित राजनीति की नींव रखी.
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में शामिल थे
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में नितिन भट्ट,मानस प्रसून, मिल्टन पार्थसारथी, शिवेन्द्र सिंह सोनू,अमलेश सिंह,प्रितिपाल सिंह आजमानी,रिंकू सिंह, सनी कुमार, नीरज कुमार सिन्हा,मिथिलेश सिंह, उदय सिंह शामिल थे. इधर ,धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद महानगर अंतर्गत भाजपा सदर मंडल के जगजीवन नगर स्थित बूथ संख्या 285 से 289 तक के बूथ अध्यक्ष, सदस्यों एवं कार्यकर्ता साथियों के साथ जगजीवन नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना,साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल, निर्मल प्रधान, बबलू फरीदी, राजा राम दत्ता, किरण सिंह, उमेश सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, नरेश यादव, संतोष सिंह एवं दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
4+