पटेल की 146 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस और अखंडता की पुलिस जवानों ने ली शपथ


धनबाद (DHANBAD )लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती के को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस अवसर पर रविवार को धनबाद ज़िला पुलिस के द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया.जिसमें 01 महिला प्लाटून सहित कुल चार प्लाटून ने हिस्सा लिया.पुलिस बल का मार्च पास्ट हटिया मोड़ से प्रारम्भ होकर पुलिस केंद्र तक संपन्न हुआ.
एसएसपी ने ली मार्च पास्ट की सलामी
पुलिस केंद्र में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ,धनबाद के द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी गयी.पुलिस प्रवक्ता अमर कुमार पांडेय ने The News post को बताया राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सरदार पटेल के जीवन आदर्शो को याद किया गया.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार ,ब्यूरो हेड (धनबाद )
4+