कार और ट्रैक्टर में टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल


गुमला (GUMLA) - सदर थाना क्षेत्र के दुमरडीह में एक कार और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हुई. टक्कर में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. बता दें कि कार में सवार लोग उड़ीसा से बिहार के आरा जा रहे थे. तभी हादसा हुआ. वहीं ट्रेक्टर ड्राइवर की सक्रियता के कारण कई लोगों की जान बच गई. ट्रैक्टर ड्राइवर ने समय रहते हिम्मत दिखाते हुए ट्रैक्टर को पूरी ताकत के साथ ब्रेक मारकर रोक दिया. इससे घटना में किसी की मौत नहीं हुई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए आस्पताल भेजने के साथ मामले की जांच में जुट गई.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+