सरदार पटेल की जयंती पर निकली परेड


देवघर (DEOGHAR )सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है.देश को एक सूत्र में बांधने वाले के आदर्श पर चलकर देश भक्ति कायम रखने के उद्देश्य से देवघर पुलिस द्वारा एकता परेड निकाला गया.
मुख्यालय DSP ने की परेड की अगुवाई
पुलिस बल द्वारा स्थानीय वीआईपी चौक से टावर चौक तक निकली परेड के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध, आपसी एकता ,सभी की एकजुटता और अक्षुण्ण देश को बनाने में एकता का संकल्प लिया गया.परेड की अगुवाई मुख्यालय डीएसपी ने किया.इनके साथ एसडीपीओ सदर,डीएसपी साइबर और कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट :ऋतुराज सिन्हा (देवघर )
4+