बोकारो(BOKARO): जिले के सेक्टर-3 सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में भाजपा का दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से के साथ हुआ. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे. उन्होंने अपने सम्बोधन मे कार्यकर्ताओ से केंद्र की नीतियो को जन-जन तक पहुंचाने का जहां सन्देश दिया, वहीं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियो को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे ज़िले भर के पार्टी कार्यकर्ताओ ने शिरकत की. यहां बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश जहां समृद्धि की ओर अग्रसर है, वहीं आज पूरी दुनिया की नज़र भारत के हो रही विकास पर टिकी है. मोदी सरकार जिस तरह से कोरोनाकाल से निपटने मे सक्षम साबित हुआ, उस पर सारे देश की नज़र है.
रिपोर्ट: चूमन कुमार, बोकारो
4+