कोडरमा(KODERMA): कोडरमा बागीतांड़ चेक नाका पर जांच के दौरान दो ट्रकों को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस पदाधिकारी दिनेश मुर्मू के द्वारा एक ट्रक को रोका गया और चालान की इंट्री कराने के लिए कहा गया. चालक के द्वारा ट्रक में चावल लोड होने की बात बताई गई, जबकि ट्रक में ग्रेबुल मोरम लदा था. वहीं एक और ट्रक को रोका गया और चालान की इंट्री कराने के लिए कहा गया तब चालक के द्वारा बताया गया कि ट्रक में स्पंज लोड है, जबकि ट्रक में गिट्टी लदा था. इसके बाद चेक नाका पर मौजूद प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट रामप्रवेश चौधरी के द्वारा दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया और इसकी सूचना खनन पदाधिकारी को दी गई. जब्त दोनों ट्रकों को पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में ले जाने की तैयारी की जा रही थी.
रिपोर्ट: संजय शर्मा, कोडरमा
4+