ऑटो पलटने से दो सवारी की मौत 5 घायल , मौके पर पहुँची पुलिस


रामगढ़ बोकारो मार्ग के गोला थाना स्थित झींझरीतांड के पास ऑटो के पलटने से ऑटो में सवार 2 मजदूर की मौत हो गई साथ ही एक महिला समेत 5 मजदूर घायल हो गए।
ऑटो गोला प्रखंड क्षेत्र के सुतरी-सगातु से मजदूरों को लेकर रांची जा रही थी। इस दौरान झींझारीतांड के पास सड़क पर कुत्ता आ जाने से ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना कई लोग हताहत ही गए जिन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों भुइन्या सगातु के धनंजय घटवार(32वर्ष) और प्रकाश बेदीया (28 वर्ष ) की मौत हो गई। शेष पांच घायलों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
रिपोर्ट - जयंत कुमार , रामगढ़
4+