बांग्लादेश में हिंदू झेल रहे धार्मिक उत्पीड़न, विरोध में मुस्लिम समुदाय की बैठक


धनबाद(DHANBAD)- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनके धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ कोयलांचल के मुस्लिम समुदाय ने एक बैठक किया. बैठक में सभी ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए इसकी तीव्र निंदा की. साथ ही बांग्लादेश सरकार से मांग की वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों को हर तरह की सुरक्षा दी जाए. जिससे कि विश्व में अमन चैन कायम रह सके.
राजधर्म निभाने की नसीहत
वासेपुर कलाली बगान क्षेत्र की एपीजे अब्दुल कलाम कॉलोनी में एक बैठक आयोजित कर बांग्लादेश में हिंदुओं के धर्म स्थल तोड़ने और प्रताड़ित करने पर विरोध जताया गया. कहा गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार से भारत के लोग काफी दुखी हैं. वह लोग बांग्लादेश की घटना की तीव्र निंदा करते हैं. वहां चंद लोगों द्वारा धार्मिक विद्वेष फैलाने के मकसद से साजिस रची जा रही है. बांग्लादेश सरकार को इसे रोकने की दिशा में कड़े कदम उठाने चाहिए. वहीं बैठक में बांग्लादेश सरकार को राजधर्म निभाने की नसीहत दी गई.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
4+