चोरी की बाइक के साथ चोर धराया
.png)
.png)
सरायकेला (SARAIKELA) जिला की आदित्यपुर पुलिस ने चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोरी के मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया. थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने आरोप स्वीकार कर लिया है.
आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि आदित्यपुर थाना पुलिस सुबह गस्ती करने के दौरान सालडीह बस्ती हरि मंदिर के पास पहुंचे ही थी कि एक बिना नम्बर प्लेट का मोटरसाईकिल सवार लड़का पीसीआर वैन गाड़ी को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर मोटरसाइकिल सहित युवक को पकड़ लिया गया. उसकी पहचान सालडीह बस्ती निवासी 19 वर्षीय कार्तिक महतो के रूप में हुई. उसने बताया कि दुर्गा पूजा के नवमी के दिन मलखान सिंह पंडाल के पास से यह मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर चोरी की थी. बता दें कि गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास है. वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+