हेल्थ के लिए फायदेमंद है योग - डीसी


लातेहार(LATEHAR)-गुरुवार को भारत माता भवन में जिलास्तरीय एक दिन की योग प्रतियोगिता का शुरू हुई. उपायुक्त अबु इमरान ने दीप प्रज्जवलित कर योग प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने कहा कि योगाभ्यास हेल्थ लिए बहुत लाभकारी है. उन्होंने योग प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की. साथ ही बेहतर प्रदर्शन कर जिला और राज्य का नाम रोशन करने की बात कही. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शिवेंदू कुमार सिंह, राजहार कॉलियरी के जीएम बी. चौधरी, योग संरक्षक बलराम सिंह, सचिव प्रशांत सिंह समेत प्रशिक्षक मौजूद थे.
4+