एके 47 के जिंदा कारतूस के साथ टीएसपीसी दस्ते नक्सली धराया
.png)
.png)
पलामू (PALAMU)-जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के खैरादोहर पंचायत के कौवाखार जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर नौडीहा पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तारी के बाद प्रेस वार्ता कर पुलिस ने दी मामले की जानकारी. मौके पर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एके 47 के पांच जिंदा कारतूस , टीएसपीसी का पर्चा , दो सैमसंग मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली जितेंद्र सिंह नौडीहा थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द गांव का रहने वाला है. काफी समय से नक्सली संगठन के साथ सक्रिय रहते हुए पुलिस और नक्सली मुठभेड़ों का हिस्सा रह चुका है.
आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस सम्बंध में नौडीहा थाना प्रभारी रंजित कुमार यादव ने बताया कि हमें उक्त जंगल में नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी मिली थी. बुधवार रात्रि में उन्होंने नौडीहा थाना के पु. अ. नि. सीताराम मुर्मू, सशस्त्र बल के हवलदार युगल किशोर, आरक्षी चंदन कुमार दुबे, अनूप कुमार सिंह, संजय कुमार ठाकुर, जैप हलवलदार विक्रमानंद यादव, सुबोध कुमार सिंह और साथ में सराईडीह ओपी प्रभारी बिरेंद्र एक्का और अन्य जवानों की टीम को लेकर जंगल में पहुंच छापेमारी किया. इस दौरान एक झाड़ी के पास हलचल देख पुलिस ने टॉर्च जलाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देख कर भाग रहा था. सशस्त्र बल के जवानों ने उसे धर दबोचा. बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नौडीहा थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट : अरविंद अग्रवाल, छत्तरपुर (पलामू)
4+