- News Update
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR ) : सोनारी की जीविका संस्था स्पेशल चाइल्ड और दिव्यांग युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेनिंग करा रही है जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकें. पिछले 12 वर्षोंं से ये काम किया जा रहा है. दीयों को सजाना हो या कोई और हैंडीक्राफ्ट, इनकी कला देखकर आप अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे कि यह कलाकृति इनके द्वारा बनाई गई है.
सकारात्मकता की अपील
जीविका के संस्थापक अवतार सिंह के अनुसार अगर सही ट्रेनिंग मिले तो स्पेशल चाइल्ड या दिव्यांग युवा किसी से कमतर नही हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या सामान्य लोगों को विभिन्न कार्यों को लेकर ट्रेनिंग की जरुरत नहीं पड़ती? सामान्य लोगो़ं की ट्रेनिंग को लेकर तो सभी सकारात्मक रहते हैं. ठीक उसी प्रकार विशेष लोगों के प्रति भी सोच सकारामक रखने की जरूरत है. जीविका से ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवा नेशनल गेम्स में भी मेडल प्राप्त कर चुके हैं. रोजाना लगभग 25 किशोर/युवा यहां प्रशिक्षण लेते हैं. इस संस्था को किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिलती है. फिर भी उत्साह परवान पर है. इन दिनों यहां के युवा/किशोर दीवाली के दीये सजा रहे हैं, जिनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.
रिपोर्ट_अन्नी अमृता (जमशेदपुर )
Thenewspost - Jharkhand
4+

