30 लीटर महुआ शराब, 200 केजी जावा महुआ जब्त, 2 गिरफ्तार
.png&w=2048&q=75)
.png&w=2048&q=75)
देवघर (DEOGHAR) जिला में उत्पाद विभाग द्वारा अवैध चुलाई शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा के निदेश पर जसीडीह थाना क्षेत्र के गीधा पाथर,चरकी पहाड़ी, मानिकपुर आदि जगहों में छापामारी कर करीब 30 लीटर महुआ शराब और 200 किलोग्राम जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया गया. बता दें कि यह छापेमारी अवर उत्पाद निरीक्षक कांग्रेश कुमार के नेतृत्व की गई.
2 गिरफ्तार, 2 फरार
बता दें कि मौके से शराब बनाने में उपयोग सामानों को भी जप्त किया गया है. उत्पाद बल की सहायता से इस अभियान में अवैध चुलाई का धंधा करने वाले 2 को गिरफ्तार किया गया है. जबकि छापेमारी दल को देख 2 मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग ने गीधा पाथर से श्यामलाल टुड्डू और चरकी पहाड़ी से बिमल चौधरी को उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (a) के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं गीधा पाथर निवासी बाजो टुड्डू और लखन टुड्डू के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. वहीं पर्व त्यौहार को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा अवैध चुलाई शराब को लेकर की जा रही छापेमारी से अवैध धंधा करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+