कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर प्रशासन सतर्क, इस बार घर में ही हो रहा गरबा


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)-कोरोना काल का ये दूसरा साल है जब दुर्गा पूजा के आयोजन में भव्यता देखने को नहीं मिल रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने दुर्गा पूजा के त्यौहार पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गाइडलाइन जारी किया है. जिसके मुताबिक न तो भव्य पंडाल बनाने की अनुमति है, और न ही सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति है. ऐसे में इस साल ज्यादातर लोग अपने घरों में ही गरबा/डांडिया खेल रहें हैं.
गरबा को लेकर युवतियों में उत्साह
खासकर किशोरियां और युवतियां गरबा को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहीं हैं. इसके कारण कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए घरों में ही सांकेतिक तौर पर पर गरबा का आयोजन क्या गया. वहीं सोनारी के एक परिवार में घरों में ही डांडिया का सांकेतिक रूप देखने को मिला.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, जमशेदपूर
4+