गुमला(GUMLA) जिला में मां दुर्गाष्टमी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. लोग कोरोना के कारण घरों में ही मां की पूजा कर रहे हैं. वहीं जिला में कोरोना के कारण दुर्गा पूजा का उत्साह थोड़ा प्रभावित हुआ है, लेकिन मां के प्रति आस्था में थोड़ी सी भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. लम्बे समय से चली आ रही परंपरा के अनुरूप महिलाएं महाष्टमी पर मां की पूजा पूरी सावधानी के साथ बरतती नज़र आ रही हैं. पास पड़ोस के जिन घरों में कलश स्थापित कर पूजा की जा रही है, वहां जाकर मां की अष्टमी की पूजा कर रही हैं. मां से सुख समृद्धि की कामना कर रही हैं.
कोरोना से मुक्ति की कामना
महिलाओं का मनना है कि कोरोना के कारण जो परिlस्थिति बनी, उससे सावधानी के बीच पूजा करने की आवश्यकता है ताकि मां की पूजा भी हो और कोरोना को बढ़ने का अवसर भी ना मिले. लोगों ने मां से कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ ही परिवार की सुख शांति और समाज के बेहतर माहौल की कामना की है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+