- News Update
सरायकेला(SARAIKELA) : स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरी की दिशा में सरायकेला समेत पूरे झारखंड के लिए आज का दिन काफी यादगार रहा. रांची रिम्स में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के जरिए सरायकेला समेत झारखंड के कई जिलों में 25 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट के ठीक बगल में आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में डीसी अरवा राजकमल, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार समेत कई चिकित्सा व प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए. रांची में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सभी जगह उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सरायकेला सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया गया. डीसी अरवा राजकमल के निर्देश पर नर्स रॉबर्ट ने फीता काटकर इस प्लांट का उद्घाटन किया.
सदर अस्पताल में 80 पाइपलाइन ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेडो में ऑक्सीजन प्लांट से मिलेगी ऑक्सीजन
500 लीटर पर मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले इस ऑक्सीजन प्लांट का डीसी ने मुआयना किया तथा इसके सारे प्रोसेस की जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि यह जिले के लिए काफी यादगार दिन है. खासतौर पर कोरोना के दूसरे चरण को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे चरण में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर काफी जद्दोजहद की स्थिति थी. हालांकि, इस दौरान भी जिला प्रशासन ने लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन कोरोना के दौर में ऑक्सीजन की महाकिल्लत होने की घटना से सबक लेते हुए पीएम केयर्स फंड द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण से जिले को काफी लाभ मिलेगा. सीएसआर फंड से निर्मित पाइप लाइन युक्त ऑक्सीजन सुविधा वाले 80 बेड पर यहां से ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी. साथ ही ज्यादा ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर अन्य बेड को भी सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन युक्त बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब ऑक्सीजन की किल्लत जिले में पूरी तरह से दूर हो जाएगी. अब यहां के लोगों को रांची, जमशेदपुर पर निर्भर नहीं रहना होगा.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
Thenewspost - Jharkhand
4+

