देवघर(DEOGHAR) : बाबा मंदिर में लोग आते हैं, बाबा का पूजा अर्चना और जलार्पण करते हैं. कई धार्मिक अनुष्ठान जैसे गठबंधन, मुंडन,थापा इत्यादि पूजा करने के बाद मंदिर प्रांगण स्थित 22 मंदिरों की परिक्रमा करते हैं. मनोवांक्षित कामना कर घर वापस जाते हैं. लेकिन अधिकांश भक्तों को हवन कुंड के बारे में जानकारी नहीं होने से वे लोग इसकी पूजा अर्चना करने से बच जाते हैं.
10 हजार कनैल फूल से किया जाता है हवन
बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन के नीचे स्थित हवन कुंड साल में सिर्फ नवरात्रि के मौके पर ही खोला जाता है. ऐसी मान्यता है कि चिता भूमि होने के कारण यहां कोई तांत्रिक अपनी साधना को सिद्ध नहीं कर पाता. लेकिन इस हवन कुंड की खासियत यह है, कि यहां सिर्फ तांत्रिक विधि से ही पूजा होती है. पूरे 9 दिन की पूजा प्रतिदिन 10 हज़ार कनैल के फूल से मंत्र द्वारा हवन किया जाता है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा (देवघर )
4+