एसडीओ का स्टोनो 25 हजार रुपए घूस लेते धराया


चतरा(CHATRA) में एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. एसीबी की टीम ने अनुमंडल कार्यालय से एसडीओ के स्टोनो चंद्रकांत को 25 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि हंटरगंज के निलंबित पीडीएस लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने के लिए वह घूस ले रहा था.
पचास हजार रुपए की डील
जानकारी के अनुसार पीडीएस लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने के पूरे पचास हजार रुपए की डील हुई थी. निलंबित डीलर के शिकायत पर एसीबी हजारीबाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए घूसखोरी का पर्दाफाश किया. वहीं गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार स्टोनो को टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई . एसीबी एसपी किशोर कौशल ने घटना की पुष्टि की है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार,चतरा
4+