पलामू में 200 करोड़ का GST घोटाला,24 घंटे से छापेमारी जारी,गिरफ्तारी की लटकी तलवार


रांची(RANCHI): झारखंड में जीएसटी चोरी के मामले में जीएसटी की टीम अलर्ट है. टैक्स चोरी के मामले में हर दिन बड़ी कार्रवाई दिख रही है. अब पलामू में जीएसटी की रेड पिछले 24 घंटे से जारी है. जिसमें 200 करोड़ के घोटाले का शक है. जिसके आधार पर टीम ने पलामू के कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है. जिसमें कई टैक्स चोरी के सबूत एजेंसी के पास मौजूद है.
बताया जा रहा है कि प्रमोद अग्रवाल नामक एक कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी की टीम ने मंगलवार को रेड की थी. जो 24 घंटे बाद भी जारी है. सूत्रों की माने तो कारोबारी की गिरफ़्तारी की जा सकती है. जिसके बाद पूछताछ में कई खुलासे होने के संभावना है. फिलहाल रेड में कई दस्तावेज,डायरी और डिजिटल गैजेट्स बरामद किए गए है.
4+