धनबाद(DHANBAD) : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार को 18 लोगों ने नामांकन पत्र ख़रीदे. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए प्रति नामांकन पत्र का मूल्य 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 12500 रुपए निर्धारित है. आज सामान्य वर्ग में 14, अनुसूचित जाति में 3 तथा अनुसूचित जनजाति में 1 व्यक्ति ने नामांकन पत्र ख़रीदा. नामांकन पत्रों की बिक्री कार्यालय अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट में की जा रही है. बिक्री काउंटर पर जिला पंचायती राज विभाग के प्रधान सहायक रमेश कुमार तिवारी, शंभु महतो, नंदलाल चौहान मौजूद थे.
बता दे कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिले में 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम व 21 विडियो सर्विलांस टीम कार्यरत है. 2 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी धनबाद पहुंच चुके है. उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद कर जमा कर सकेंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 को दोपहर 3 बजे तक है. नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. 7 मई को सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी, वहीं 9 मई 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+