प्रेमी जोड़े की शादी में दीवार बने घर वाले, बीच सड़क जमकर हुआ हंगामा, जानिए मामला


धनबाद(DHANBAD) : फिल्म का गाना आपने सुना ही होगा- प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, जो डरते हैं वह प्यार करते नहीं. इसी गाने पर आधारित एक मामला दिखा मंगलवार को धनबाद के रजिस्ट्री कार्यालय में. प्रेमी जोड़ा रजिस्ट्री कार्यालय में शादी करने पहुंचा था. लेकिन प्रेमिका के परिवार वालों ने बाल पकड़, सड़कों पर घसीटते हुए महिला थाना ले गए. महिला थाना पहुंच प्रेमी ने बताया कि वह लोग झरिया चौथा कुली के रहने वाले हैं और पिछले 8 साल से हम दोनों में प्रेम चल रहा था. पिछले 9 जून को दुर्गापुर ,अंबा मंदिर में हमने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली.
यह भी पढ़ें:
जानिए प्रेमी-प्रेमिका का पक्ष
लड़के ने बताया, प्रेमिका के परिवार वालों ने मुझ पर झरिया थाना में अपहरण करने और आर्म्स एक्ट का झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया है. प्रेमिका ने बताया, पिछले 8 सालों से हमलोगों का प्रेम प्रसंग चल रहा है. हमलोग दुर्गा पुर एक मंदिर में जा कर शादी कर चुके हैं. आज कानूनी रूप से शादी करने रजिस्ट्री ऑफिस आए थे कि उनके परिवार के लोग मेरे साथ मारपीट कर सड़कों पर घसीटते हुए महिला थाना लेकर आये. उन्होंने कहा हमलोग बालिग है और कानून भी कहता है कि बालिग होने के नाते अपनी मन पसंद से शादी कर सकते है. इधर, लड़की के परिवार वाले उसे लेकर झरिया चले गए हैं.
रिपोर्ट : प्रकाश महतो, धनबाद
4+