DHANBAD: होमगार्ड में बहाली करा देने के नाम पर तीन युवकों से ठग लिये करीब दो लाख रुपए


धनबाद(DHANBAD): नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह धनबाद में सक्रिय हो गए है. अपने-अपने ढंग से बेरोजगार युवकों को झांसा देकर पैसा ठगते हैं. गरीब बेचारे घर-परिवार की जमीन तक बेचकर पैसा देते हैं और जब उन्हें पता चलता है कि उनके साथ ठगी हो गई है तो वह न घर के होते हैं और न घाट के. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है.
होमगार्ड में बहाली के नाम पर ठगी
होमगार्ड में बहाली करा देने के नाम पर राजगंज के तीन युवकों से ₹200000 से अधिक की ठगी कर ली गई है. आरोप है कि यह ठगी करने वाला कोई और नहीं ,धनबाद के उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. यह पैसा उसने दो हजार अट्ठारह में ही कम से कम 3 लड़कों से लिया. और कहा कि दौड़ तुम लोग निकाल लो बाकी सब हम देख लेंगे. झांसा देकर तीनों लड़कों से दो लाख से अधिक रुपए ले लिया. रुपया लेने का आरोप डालूराम रजवार पर लगा है. आज परेशान लड़के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे लेकिन उपायुक्त से उनकी मुलाकात नहीं हो सकीय. इस मामले में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा है कि मुक़दमा दर्ज किया जाएगा और लडको को न्याय मिलेगा. इधर NCIB के बीणा देवी ने कहा कि न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+