ढाई साल बाद फिर से चालू होगी चासनाला अपर सीम खदान, 500 ठेका मजदूरों में ख़ुशी की लहर


धनबाद(DHANBAD): सेल चासनाला कोलियरी की अपर सीम और डीप खदान स्टोरिंग के लिए बालू उपलब्ध नहीं होने के कारण पिछले ढाई साल से बंद थी. जिससे करीब 1000 ठेका मजदूरों का रोजगार छीन लिया गया था. जिससे मजदूर भूखमरी के कगार पर आ गये थे. लेकिन अब 500 मजदूरों के लिए खुशखबरी है कि अपर सीम खदान 10 दिनों के अंदर चालू हो जाएगी. इसकी साफ-सफाई शुरू हो गई है. इस संबध में असंगठित मजदूर मोर्चा के नेता संजय सिंह ने बताया है कि मजदूरों और प्रबंधन के अथक प्रयास के बाद चासनाला अपर सीम की एक खदान फिर से चालू होने वाली है. इससे मजदूरों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें:
हिंडाल्को के किस निर्णय से पांच सौ से ज्यादा मजदूर हो जाएंगे बेरोजगार- जानिये धरना-प्रदर्शन का कारण
500 ठेका मजदूर अब भी बेकार
चासनाला दामोदर नदी किनारे सेल का अपना सैंड प्लांट है. दामोदर नदी से बालू निकाल कर सैंड प्लांट के कन्वेयर बेल्ट द्वारा अपर सीम और डीप माइन खानों में स्टोरिंग के लिए बालू आपूर्ति करता था. जिसका बालू लीज अगस्त 2019 को खत्म हो गया. फिलहाल सेल प्रबंधन को सेंड प्लांट को बंद कर देना पड़ा. जिस कारण दोनों खदानों में तीनों पाली में कार्यरत को 1000 ठेका मजदूर बेरोजगार हो गए थे. अब अपर सीम खान को चालू होने के बाद लगभग 500 ठेका मजदूरों को रोजी-रोटी के लिए रोजगार मिलेगा।
रिपोर्ट- शौकत खान, धनबाद
4+