यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की SPECIAL DRIVE .जानिए कौन सी ट्रेन कब और कहां से चलेगी


धनबाद(DHANBAD): पूर्व मध्य रेलवे ने धरना-प्रदर्शन के कारण रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 19 जून को झाझा ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं धनबाद , सिकंदराबाद, पुणे आदि स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने दी है.
जानिये डिटेल्स
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02214 झाझा शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 19 जून को 23:40 पर झाझा से प्रस्थान कर 20 जून को 5:45 बजे शालीमार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 076 09 डीडीयू पुणे स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन 19 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 21 बजे खुल कर 21 जून को 3:30 बजे पुणे पहुंचेगी .गाड़ी संख्या 022 96 डीडीयू बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन .यह ट्रेन 19 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 23 .25 मिनट पर खुलकर 21जून को 16:25 बजे बंगलुरु पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02742 डीडीयू वास्कोडिगामा स्पेशल ट्रेन. 19 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.50बजे खुल कर 21 जून को 10:30 बजे वास्कोडिगामा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01034 डीडीयू पुणे स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन दिनांक 19 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 23:40 पर खुलकर 21 जून को 10.30 बजे पहुंचेगी .गाड़ी संख्या02792 सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन .यह ट्रेन 20 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से6 बजे खुलकर 21 जून को 11.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08623 धनबाद हटिया स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन 19 जून को धनबाद से 23:00 बजे खुलकर 20 तारीख को 4:30 बजे हटिया पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 0 8420 धनबाद पुरी स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन 19 जून को धनबाद से 23:30 बजे खुल कर 20 जून को 14:15 बजे पुरी पहुंचेगी.
4+