आठ साल में एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी मोदी सरकार -डीवाईएफआई


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर शनिवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) धनबाद जिला कमिटी के सचिव नौशाद अंसारी के नेतृत्व में अग्निपथ योजना के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया . कार्यकताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की . पुतला दहन में शामिल डीवाईएफआई के प्रदेश सचिव संतोष कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना सरकार की विफलता दर्शाती है. आठ साल में एक भी वादे पर मोदी सरकार खरी नहीं उतरी.
उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार चुनाव में हर वर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का जो वादा किया था ,सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास का जो वादा किया था, वह 8 वर्ष के कार्यकाल में विफल साबित हुआ . उन्होंने कहा कि कोरोना काल के वक्त सेना की तैयारी करने वाले नोजवानो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा . क्योंकि इन दो वर्षो में सरकार ने सेना में किसी भी प्रकार की बहाली नही निकाली . अब जब सेना में बहाली निकलने का वक्त आया तो केंद्र सरकार संविदा के आधार पर अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष की बहाली निकाल दी .यह अग्निपथ योजना नही, जुमला पथ की स्कीम है . इस योजना से यह साबित हो रहा है कि यह सरकार हर चीज को निजीकरण करने में लगी है .
रिपोर्ट -प्रकाश ,धनबाद
4+