मनचले ने सरेआम पकड़ा महिला का हाथ, लोगों ने किया पुलिस के हवाले


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में शनिवार को एक मनचले का दुस्साहस देख लोग भौंचक रह गये. सरेआम युवक ने महिला मरीज का हाथ पकड़ उसे खींचने की कोशिश की. लेकिन महिला के शोर मचाये जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने युवक को तुरंत दबोच लिया. जबतक भीड़ जमा चुकी थी. आरोपी की पिटाई भी हो गई. इसके बाद उसे साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक का नाम शिवम प्रसाद है. वह सीतारामडेरा के छायानगर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:
अग्निपथ के हंगामे में भेंट चढ़ रही रेल गाड़ियां, जानिये एक डिब्बे को बनाने में कितना लगता है पैसा
महिला और युवक एक दूसरे को पहले से जानते थे
दरअसल, शनिवार को भुइयांडीह की एक 24 वर्षीय महिला अपने पति के साथ एमजीएम अस्पताल इलाज के लिये आयी थी. डॉक्टर से दिखाने के बाद पति बाहर मेडिकल स्टोर से दवा लेने चला गया और महिला ओपीडी के पास बैठकर पति के आने का इंतजार करने लगी. इस बीच एक युवक उसके करीब आ गया और कुछ बात करने की कोशिश करने लगा. उसने महिला से उसका मोबाइल नम्बर मांगा. महिला के इंकार किये जाने के बाद उसने उसका हाथ पकड़ लिया था. चर्चा है कि महिला और युवक दोनों पूर्व से ही एक दूसरे से परिचित हैं. दोनों एक ही बस्ती के रहने वाले हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+