JAMSHEDPUR: बैंक निजीकरण के खिलाफ बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के सामने कर्मचारियों का प्रदर्शन


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन की 8 जून को मुंबई में हुई बैठक में बैंक निजीकरण के संबंध में लंबित मांगों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में 27 जून को हड़ताल करने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में बुधवार को बैंक यूनियन के बैनर तले विभिन बैंक के कर्मचारी और अधिकारी बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के सामने इकट्ठा हुए. निजीकरण और बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक का काम बाधित रहा.
यह भी पढ़ें:
सांसद पहुंचे बीसीसीएल मुख्यालय, कहा -जनता की परेशानियो पर ध्यान दे कंपनी
देशभर में बैंक कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन
बता दें कि यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन ने हड़ताल से पहले सरकार को आग्रह करने के लिए आंदोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा की है. इसकी पहली कड़ी में बुधवार का प्रदर्शन पूरे देश में किया जा रहा है.

प्रदर्श में शामिल कर्मचारी
इस प्रदर्श को सफल बनाने में प्रहलाद लागुरी, सुजीत घोष, विवेक सिन्हा, धीरज कुमार, दुर्गा लोहरा, डीएन गुप्ता, तपन कुमार दास, मंतोष, अमित कुमार, श्रुति सरिता, खुशबू मुंडा, ललीता, अनशुमा, मीनी, शिल्पी, अमृता, मधुलिका, कृतिका शामिल हुए.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+