चतरा में फिर गोलीबारी, अलग-अलग क्षेत्रों में दो लोगों की गोली मार कर ह'त्या


चतरा (CHATRA) – चतरा जिला में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें न पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का भय. यही कारण है कि वे दिनदहाड़े भरे बाजार में गोलियां तड़तड़ाने से पीछे नहीं हटते है. जिला में फिर से अपराधियों ने भारी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि अपराधियों ने जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. लावालौंग और राजपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच शुरु कर दी है.
यह भी पढ़ें :
चोर उखाड़ ले गए ATM, पुलिस ने रु 27 लाख कैश के साथ किया बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार
जिला में सनसनी
अपराधियों ने लावालौंग थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम रजक को गोली मारी. मतृक के शव को चौक स्थित सी आर पी एफ केम्प के पास से बरामद किया गया. मृतक विक्रम रजक जिला परिषद के चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा चुके थे. पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि विक्रम के मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं दूसरी ओर राजपुर थाना क्षेत्र में कसियाडीह निवासी बालेस्वर भुइया को अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+