DHANBAD के सबसे ऊंचे हाई मास्ट टावर गिरने से सवालो में कैसे घिर गया निगम, पढ़िये डिटेल्स


धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर के सिटी सेंटर के पास लगे ऊंचे हाई मास्ट टावर के शुक्रवार को गिर जाने के बाद निगम सवालों से घिर गया है. लोगों का कहना है कि आखिर इस हाई मास्ट टावर में किसत तरह का मटेरियल लगाया गया , जो केवल एक साल भी हवा के झोंके बर्दाश्त नहीं कर सका और ढह गया. लोगों का यह भी कहना है कि वो लोग सौभाग्यशाली रहे कि हाई मास्ट टावर दुकानों की छत पर गिरा. अगर किसी दूसरी तरफ गिरता तो जान माल की क्षति हो सकती थी. अगल-बगल के दुकानदारों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिर किस पद्धति और किस सिस्टम से यह टावर लगाया गया था. जो इतनी जल्दी धराशाई हो गया. आंधी भी बहुत तेज नहीं थी. लोगों का यह भी कहना है कि मेंटेनेंस नहीं होने के कारण हादसा हुआ क्योंकि नट बोल्ट पहले से ही ढीले थे जिसके कारण हवा के झोंकों से हाई मास्ट टावर गिर गया.
ये भी पढ़ें:
व्हील चेयर पर IG ऑफिस पहुंचे दिव्यांग ने क्यों बदन पर छिड़क लिया पेट्रोल, जानिये उसका दर्द
टॉवर गिरने की खबर आग की तरह फैली
बता दें कि टावर गिरने की सूचना शहर में जंगल की आग की तरह फैली और लोग किसी अनिष्ट की आशंका से परेशान हो गए. जिनके परिजन उस वक्त मार्केटिंग करने के लिए सिटी सेंटर गए थे, वह लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और अपने परिजनों को सुरक्षित पाकर चैन की सांस ली. लोगों ने यह भी बताया कि यह हाई मास्ट टावर पिछले तीन-चार दिनों से हिल रहा था लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई गई. सवाल यह उठता है कि आखिर नगर निगम के इंजीनियर, प्रशासन किस व्यवस्था के तहत शहर को सूंदर बना रहे है, जो जानलेवा तो बन ही रहा है. साथ ही साथ एक साल से अधिक टिक भी नहीं पा रहे है. लोगों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. देखना है कि आगे इसकी जांच पड़ताल होती है या इसे भी काजल की कोठरी में डाल दिया जाता है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश, धनबाद
4+