बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को मिल रहा मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ: रघुवर दास


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व CM रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाज के सभी वर्गों की चिंता है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को मिल रहा है. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर हुई पार्टी की बैठक में बोल रहे थे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित की लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत की है. जिसका मकसद लाभार्थी संपर्क अभियान के तेहत मोदी सरकार की उपलब्धियों को समाज के हर तबके के बीच पहुंचाना है. रघुवर ने लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए रणनीति बनाने पर बल दिया.
भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी कार्यक्रमों के निमित्त चर्चा कर लाभार्थी संपर्क की रूप रेखा तैयार की गई है. इस बैठक में जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बूथों की स्थिति पर विस्तारपूर्वक रिपोर्ट तैयार किया है. और उन्होंने आगामी कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें:
Edit-Desk से: किसकी लगी रांची को नज़र, कौन है हिंसा का ज़िम्मेदार
लाभार्थियों से मिलकर जाना उनका अनुभव
रघुवर दास ने कहा कि पूर्वी विधानसभा के सभी मंडलों में 16 जून तक लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें और अगर कोई परेशानी हो रही है, तो उनकी भी जानकारी अवश्य लें. बैठक के अंतिम में मंडल अध्यक्षों को मोदी सरकार के प्रमुख उपलब्धियों से सम्बंधित पत्रक प्रदान किया गया. जिन्हें कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों के पत्रक लोगों तक पहुंचाएंगे. रघुवर दास ने पुर्वी विधानसभा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंड़ल महामंत्री, मोर्चा अध्यक्षों की बैठक की है. पूर्व CM रघुवर दास ने पुर्वी विधानसभा अंतर्गत बारीडीह मंडल के सिदगोड़ा बागान एरिया, बिरसानगर मंडल में रविदास कॉलोनी और सीतारामडेरा के मंडलों में निवास करने वाले लाभार्थियों से मुलाकात की है. उनका अनुभव जाना है.
मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित
जिलाध्यक्ष गुंजन यादव समेत मंडल के पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे. और प्रभारी बैठक में जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह को लाभार्थी संपर्क प्रभारी, जिला महामंत्री राकेश सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+