बालू, गिट्टी की अवैध सप्लाई करते 13 हाईवा और 1 ट्रक जब्त, पूर्वी सिंहभूम जिले में बना 11 चेक नाका


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार राज्य में बाल, गिट्टी और आयरन के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की प्रशासनिक कोशिश की जा रही है, ऐसे कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी हो रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 11 चेक नाका इसकी बंदिश के लिए ही बनाया गया है. जिसके नतीजे में 13 हाईवा और 1 ट्रक को जब्त किया गया है.इन गाड़ियों से 6 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.
ये भी पढ़ें:
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण
कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी
जमशेदपुर जिले के उड़ीसा और पश्चिम बंगाल बॉर्डर के समीप टास्क फोर्स ने अवैध बालू और गिट्टी के भंडार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. उपायुक्त के आदेश पर एडीएम लॉन एंड आर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है, कार्रवाई निरंतर जारी रहने की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+