विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण
.jpeg)
.jpeg)
देवघर ( DEOGHAR) - आगामी श्रावणी मेला की तैयारी हेतु देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल द्वारा पूरा मेला क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया. भ्रमण के बाद जानकारी दी गई कि शिव गंगा की सफाई एवं जमे हुए काई को हटाने के लिए 8 मजदूरों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. बाबा मंदिर VIP गेट से भारती होटल पीपल पेड़ तक bituminous road एवं Paver road निर्माण कराया जाएगा.. मारवाड़ी कांवड़ संघ के समीप रोड की मरम्मती एवं पावेर भी बिछाया जाएगा. देवघर नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा कुल 46 सड़कों की मरम्मति का कार्य किया जाएगा.. पुलिस आवासन हेतु निर्धारित स्थानों पर सभी शौचालय की मरम्मति एवं निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. श्रावणी मेला के दौरान जलापूर्ति के लिए विभिन्न स्थलों पर कुल 50 प्याऊ 70 पानी टैंकर एवं 150 स्टैंड पोस्ट के जरिये जलापूर्ति की जाएगी.पथ प्रकाश व्यवस्था हेतू 15 दिनों के अंदर संपूर्ण मेला क्षेत्र में जहां पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की आवश्यकता है. वहां अधिष्ठापन कार्य किया जा रहा है..
4+