रेल यात्रा में रहें चौकस, किसी भी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ खाना नहीं खाएं- मुसाफिरों को दिये टिप्स


लोहरदगा( LOHARDAGA): किसी भी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ खाना नहीं खाना चाहिए. ट्रेन में कोई भी बच्चा भटकता हुआ मिले तो टोल फ्री नंबर 139 आरपीएफ एवं 1098 चाइल्ड लाइन में इसकी सूचना देनी चाहिए. ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को यह बातें आज ऑपरेशन मेरी सहेली जागरूकता कार्यक्रम में बताई गयीं. आयोजन आरपीएफ लोहरदगा और बाल कल्याण समिति लोहरदगा ने मिलकर किया था.
ये भी पढ़ें:
मवेशी चोरों की गांववालों ने कर दी जमकर धुनाई, वाहन को फूंक डाला
ये लोग रहे उपस्थित
आरपीएफ कार्यालय में हुए आयोजन में बाल कल्याण समिति लोहरदगा और रेलवे पुलिस ने अपने-अपने विचार साझा किये. बच्चों की तस्करी और बाल मजदूरी आदि पर विशेष चर्चा हुई. मौके पर डीके सिंह, पीसी आरपीएफ लोहरदगा, निरीक्षक सुनीता पन्ना, उप निरीक्षक सुनीता तिर्की, रांची बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत प्रसाद सदस्य मनोरमा मिंज सुशीला कुमारी बबीता कश्यप पूजा कुमारी एवं रेलवे पुलिस के लोग सभी मौजूद थे.
रिपोर्ट- गौतम लेनिन,लोहरदगा
4+