सांसद ने सीएम को लिखा पत्र, होल्डिंग टैक्स के बढ़ाए दर कम करने की मांग, जनता पर बढ़ा आर्थिक बोझ


चाईबासा(CHAIBASA): होल्डिंग टैक्स प्रत्येक 5 वर्ष में दस प्रतिशत से बढ़ाकर 25% तक कर दिया गया है,, यह वृदि काफी ज्यादा है. इसकी दर कम करने की मांग पश्चिमी सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. उन्हें इस संबंध में पत्र भी उन्हें लिखा है, जिसमें अप्रत्याशित कर की वृदि को कम करने के लिए पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है.
गीता कोड़ा ने पत्र में लिखा है कि वृदि के कारण जनता कर्ज और मंहगाई के बोझ से दबेगी, जो झारखंड कल्याणकारी राज्य के अवधारण के नियम के विरूद्ध है, होल्डिंग टैक्स की वृदिध पर पुनर्विचार करते हुए शीघ्र कम किया जाए और राज के व्यापक जनहित में शीघ्र सरकार दूवारा आवासीय और गैर आवासीय परिसंपतियों पर अप्रत्याशित होल्डिंग टैक्स के बढ़ोतरी को यथाशीघ्र वापस लिया जाए.
ये भी पढ़ें:
नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरीं अभिनेत्री कंगना रनौत, कहा- हिन्दू देवताओं का तो रोज होता है अपमान
होल्डिंग टैक्स 500% से 300% वृदिध
बता दें कि सासंद गीता कोड़ा ने कहा है कि झारखंड सरकार मंत्रिमंडल की बैठक में नगर निकाय क्षेत्र में निवासित लोगों के आवासीय और गैर आवासीय संपति कर वृदिध को लेकर मंत्रीपरिषद की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई हैं. सचिव नगर विकास और अवश्य विभाग की अधिसूचना के माध्यम से नवियम को अधिसूचित किया गया है.पूर्व निर्धारित होल्डिंग टैक्स को 50% से 300% तक की वृदिध की गई है. लेकिन नगरपालिका, नगर निगम क्षेत्र में रह रहें आम जनता , खास लोगों को पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है, जिससे उनकी जीवन यापन और व्यवसायिक क्रियायशीलता पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
रिपोर्ट- संतोष वर्मा, चाईबासा
4+