धनबाद(DHANBAD): आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न बैंकों ने ग्राहक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है. आज के इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया ,एसबीआई, आईडीबीआई, एचडीएफसी सहित अन्य बैंकों के स्टाल लगाए गए हैं. टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचे, इसके लिए सभी बैंकों के द्वारा जानकारी दी जा रही है. लेकिन लोगों को सही लाभ पहुंचे ,इसके लिए सभी बैंकों को आगे आने की जरूरत है.
कभी-कभी ऐसा होता है लोग बैंक का चक्कर काटते रहते हैं और उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. बैंक अधिकारी ने कहा कि लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना इसका मुख्य उद्देश्य है. वहीं डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि छोटे उद्योग लगाने वालों को जानकारी दी गई ,साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि समय पर लोन का भुगतान भी करें ताकि आगे उन्हें और अधिक सहूलियतें दी जा सके.
ग्राहक जनसंपर्क अभियान के माध्यम से योजनाओं का वितरण
इस मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं विभिन्न बैंकों के एजीएम, जोनल मैनेजर के अलावे विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे. बताते चलें कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचे ,इसके लिए ग्राहक जनसंपर्क अभियान के माध्यम से योजनाओं का वितरण किया जाएगा.
रिपोर्ट: प्रकाश महतो, धनबाद
4+