थम नहीं रहा सप्लाई का अवैध धंधा, पुलिस ने जब्त किये लोहे समेत दो वैन और बालू लदा ट्रैक्टर


बोकारो (BOKARO) - बोकारो जिले के तेनुघाट पुलिस इन दिनों लगातार मुहिम चलाते हुए अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसने का काम कर रही है. इसी क्रम में तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तेनुघाट के छपरगढा और घरवाटांड़ के बीच सड़क से अवैध लोहे के पाइप से लदे दो ओमनी वैन वाहन को जब्त कर थाने ले आई है. वहीं वापस लौटने के क्रम में दामोदर नदी से अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त कर तेनुघाट थाने ले आई है.
मामले की जानकारी
इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह सूचना मिली थी कि छपरगढा एवं घरवाटांड़ के बीच ग्रामीणों के पेयजल सुविधा के लिए पाइपलाइन का कार्य चल रहा है. इसी पाइप को चोरों के द्वारा अवैध तरीके से काटा जा रहा है. कहा कि उक्त सूचना के आधार पर जब हमलोग वहां पहुंचे तो पाइप से लदे हुए दो ओमनी वैन वाहन को वहां से भागते हुए देखा. पीछा करने पर बीच जंगल मे वाहन को छोड़कर चालक फरार हो गया. बाद में उक्त वाहन को तेनुघाट ओपी ले जाया गया. वहीं उन्होंने कहा कि लौटने के क्रम में दामोदर नदी में अवैध बालू से लदे हुए ट्रैक्टर को देखा,उसे भी जब्त कर थाने ले जाया गया है. फिलहाल दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
4+