झारखंड की सबसे कम उम्र की मुखिया बनीं सपना, जानिए इनके बारे में डिटेल्स


बोकारो (BOKARO) - मुखिया शब्द मन में आते ही किसी भारी-भरकम कद काठी वाले इंसान अथवा उम्रदराज व्यक्ति का ख्याल जेहन में आता है. लेकिन गोमिया प्रखंड की एक बहू ने झारखंड की सबसे कम उम्र की मुखिया बन सबको चौका दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सपना कुमारी की. वर्तमान समय में उनकी उम्र 21वर्ष 11महीने है. बीते 17 मई को पलिहारी गुरुडीह पंचायत का मतगणना समाप्त होने के बाद जब 21 वर्षीय सपना कुमारी को मुखिया निर्वाचित घोषित किया गया तो वहां मौजूद लोग चौंक उठे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 19 वोट से हराया.
एमए की पढ़ाई
मजेदार वाली बात यह है कि सपना कुमारी के पिता दिनेश साव भी उसी दिन हजारीबाग जिले के कंडाबेर पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया बने हैं. अपने जीत के बारे में जब हमने सपना कुमारी से पूछा तो उन्होंने बड़े सलीके से जबाब देते हुए कहा कि “ये मेरी नहीं, पूरे जनता की जीत है, मैं नमन करती हूं यहां की जनता को, जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाते हुए मेरा साथ दिया है”. बता दें कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है. फिलहाल वे रांची विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई पूरी कर रही है.
फैसले पर हंसते थे लोग
उन्होंने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि जब उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की तो सभी लोग उन पर हसने लगे. लोग बहुत तरह के कमेंटबाजी भी करने लगे. वहीम उनके ससुराल पक्ष भी इनका विरोध करने लगे. लेकिन इनका हौसले और जुनून कभी कम नहीं हुआ. ऐसे में लोग भी धीरे धीरे उनका सपोर्ट करने लगे. अंत में उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिला और वह चुनाव जीत गई. सपना का कहाना है कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, मेरी प्राथमिकता होगी, इसके लिए मैं अपना शत प्रतिशत योगदान अपने पंचायत में दूंगी.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
4+