फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर हुआ प्यार, इश्क की खुमारी में जानिए सीआईएसएफ के जवान ने क्या कर डाला !


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) – आज के ज़माने में प्यार महज मज़ाक बन कर रह गया है. महिलाओं को अक्सर शादी का झांसा देकर प्यार के चंगुल में फंसा लिया जाता है. कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन मनचले का मन जब लड़की से भर जाता है तो उसे धमकाने देने जैसी गंदी हरकत करते हैं. ऐसा ही एक मामला सरायकेला थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवक ने पहले तो लड़की को प्यार के झांसे में फंसाया. इसके बाद लड़की से शादी का वादा कर उसके साथ लगातार दो सालों तक शारीरिक शोषण किया. इस दौरान एक बार लड़की गर्भवती भी हुई, लेकिन उसका गर्भपात कर दिया गया. इसके बाद भी युवक लड़की से शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ. उलटा लड़की को उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. ऐसे में लड़की अब इनसाफ मांगने थाने पहुंची है.
एफआईआर दर्ज
पीड़ित लड़की सरायकेला थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उत्तराखंड में रहकर नौकरी करती हैं. वहीं युवक निर्मल मारडी एक सीआईएसएफ का जवान है. जो पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले है. दोनों की फेसबुक दोस्ती हुई और कुछ समय के अंदर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों में शारीरिक संबंध भी बने और इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई. ऐसे में लड़की ने निर्मल पर शादी करने का दबाव डाला. लेकिन युवक शादी नहीं करना चाहता था. इसलिए लड़की को उसका पीछा छोड़ने की धमकी देने लगा. पीड़ित लड़की मामले के लेकर स्थानीय थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाया. केस के दबाव में निर्मल ने थाने पहुंच समझौता करना चाहा. लेकिन इस पर पीड़ित का कहना है कि जो समय शादी के लिए निर्मल को दिया गया था, वह बीत चुका है. ऐसे में अब उसे शादी नहीं कानून से न्याय चाहिए.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+