झारखंड : मांडर उपचुनाव : अब तक 6 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया है नामांकन


रांची(RANCHI): झारखंड में एक सीट के लिए उप चुनाव हो रहा है. मांडर सीट पर चुनाव हो रहा है. मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के छठे दिन यानी शनिवार को तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. इसकेे लिए कुल 6 अभ्यर्थियों ने फॉर्म खरीदा है. शनिवार को मार्शल बारला, सुभाष मुंडा और शिव चरण लोहरा ने नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले अगनी तिर्की, जोहन तिर्की और शिल्पी नेहा तिर्की अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस प्रकार कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, अब तक 17 लोग नामांकन फॉर्म खरीद चुके हैं.
इन लोगों ने खरीदा फॉर्म
अभी तक मार्शल बारला, जोहन तिर्की, अगनी तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की, सुभाष मुंडा, आनंद पॉल तिर्की, गुलाबी कुमारी, चाईना मिंज, शिशिर लकड़ा, सुशील कुजूर, अशोक उरांव,निरोज उरांव, दिनेश उरांव, सुशील उरांव, शिव चरण लोहरा, बलदेव भगत ने फॉर्म खरीदा है.
6 जून तक नामांकन भरे जा सकेंगे
मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 जून तक नामांकन पत्र जमा करने और नामांकन पत्र खरीदने की अंतिम तिथि है. 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 9 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है. मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को वोट डाले जाएंगे. 26 जून को मतगणना होगी.
भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि भाजपा ने शनिवार को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी. पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को एक बार फिर से टिकट दिया गया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट से वंचित होना पड़ा था. सोमवार को गंगोत्री कुजूर नामांकन करेंगी.
4+