कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स: एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें गुरुवार दिनांक 2 जून को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
अवैध खनन में युवक की मौत: बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्र की मधुबन कोल वाशरी की बंद सैलरी पौंड में अवैध खनन के दौरान बुधवार तड़के धसान हो गया .इसमें 3 लोग दब गए. इसमें से तुलसीडीह निवासी सुरेश मंडल की मौत हो गई. 2 लोग घायल हैं . (प्रभात खबर)
दुमका से कांर्ड्रा ग्रिड को 80 मेगावाट बिजली मिलेगी: दुमका से धनबाद को जल्द ही 80 मेगावाट बिजली मिलेगी. इससे जिले में बिजली की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. फिलहाल गोविंदपुर के कांर्ड्र ग्रिड को दुमका स्थित जेबीवीएनएल व पीटीपीएस की ओर से संयुक्त रूप से संचालित पावर जेनरेशन यूनिट से 40 मेगावाट बिजली की सप्लाई की जा रही है. (प्रभात खबर)
धनबाद के थानों में जब्त किए गए वाहनों की होगी नीलामी: धनबाद के 56 थाना और ओ पी में जब्त कर रखे गए वाहनों की जल्द नीलामी होगी. इच्छुक व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकते हैं. झारखंड परिवहन सचिव ने पूरे राज्य के थानों में जब्त कर रखे गए वाहनों की सूची मांगी है. इसे लेकर धनबाद परिवहन विभाग ने भी धनबाद जिले के सभी थाना को पत्र भेजकर 1 सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध करवाने का पत्र जारी किया है. (प्रभात खबर)
भूली मोड़ वासेपुर सड़क का काम फायरिंग के बाद बंद: धनबाद में रंगदारी और गुंडागर्दी ने अब शहर के विकास को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला भूली मोड़ वासेपुर सड़क है, जहां गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकी के बाद चौड़ीकरण का काम ठेकेदार ने बीच में ही बंद कर दिया है. लगभग 10 दिनों से काम बंद है. लेकिन इसे शुरू कराने के लिए प्रशासन आगे नहीं आ रहा है. (हिंदुस्तान)
धनबाद से मुगलसराय तक कवच रोकेगा ट्रेनों में टक्कर: रेलवे की महत्वकांक्षी परियोजना कवच प्रधानखंता से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच ट्रेनों की टक्कर रोकेगा. पूर्व मध्य रेलवे तेजी से कवच सिस्टम को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है .केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को रेलवे की उपलब्धियों पर रोशनी डाली. (हिंदुस्तान)
अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान के पहले दिन पुलिस का दावा फेल, प्रशासनिक टीम पकड़ती रही कोयला पत्थर ,पुलिस सिर्फ बैठकों तक सिमटी: खनिजों के अवैध खनन और तस्करी के खिलाफ राज्य भर में 1 जून से शुरू हुए विशेष अभियान के पहले दिन धनबाद पुलिस सुस्त दिखी. दावा 1 से 15 जून तक अवैध खनन के खिलाफ स्पेशल ड्राइव का था.बुधवार को पुलिस ने ना कहीं दबिश दी और न किसी अवैध स्थल पर छापेमारी की या सड़क मार्ग से अवैध कोयला ले जाते किसी को पकड़ा .( दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+