चुनाव परिणाम के बाद दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट, एक गंभीर


धनबाद (DHANBAD): निरसा प्रखंड में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के साथ हीं चुनाव में हार और जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच तनाव हो गया है. इसी कड़ी में खुशरी पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा होते ही चुनाव जीतने वाले मुखिया स्वपन गोराई के समर्थक जीत की खुशी में इस कदर बौरा गये कि उन्होंने हारे हुए मुखिया प्रत्याशी साधन रवानी के समर्थकों पर निकाल दिया.
साधन रवानी के समर्थक की हालत गंभीर
मुखिया स्वपन गोराई के समर्थक पवित्र रवानी और दीपक रवानी ने मुखिया प्रत्याशी साधन रवानी के समर्थक पप्पू रवानी और उनके पिता अजीत रवानी पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमले में पप्पू रवानी को गंभीर चोटें आई है. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट: विनोद सिंह, निरसा(धनबाद)
4+