कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स:एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें बुधवार दिनांक 1 जून को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
कतरास में दवा व्यवसाई को घायल कर नगदी और ढाई लाख के जेवरात की लूट: कतरास थाने से कुछ ही दूरी पर रानी बाजार में दवा व्यवसाई उमाशंकर सिंह की आवास में सोमवार की रात 1:45 बजे अपराधियों ने जमकर लूटपाट की .अपराधियों ने उन्हें सबल से घायल कर लहूलुहान कर दिया .उसके बाद नगद 40,000 और ढाई लाख के जेवरात लूट लिए. मंगलवार की सुबह भुक्तभोगी ने इसकी सूचना कतरास पुलिस को दी. (प्रभात खबर)
ट्रेड लाइसेंस जारी करें या सूद समेत राशि लौटाए नगर निगम: पुराना बाजार के 115 दुकानदारों को 2 साल बाद भी ट्रेड लाइसेंस निगम की ओर से जारी नहीं किया गया है. अब पुराना बाजार चेंबर ने नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस के लिए जमा किए गए 1.17 लाख रुपए सूद समेत वापस मांगे हैं. चेंबर के पदाधिकारियों का कहना है कि नगर निगम के कहने पर 2 साल पहले पुराना बाजार में कैंप लगाया गया था. कैंप में 115 दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन किया. (प्रभात खबर)
दूध के लिए रांची व बोकारो पर अब निर्भर नहीं रहेगा धनबाद: धनबाद को दूध के लिए अब रांची और बोकारो पर निर्भर नहीं रहना होगा .नेशनल डेहरी डेवलपमेंट बोर्ड ने धनबाद डेहरी प्लांट के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है. सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत तक धनबाद डेहरी प्लांट से धनबाद के लोगों को दूध मिलने लगेगा. (हिंदुस्तान)
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में भी दिग्गज धराशाई, नए को मौका: गांव की सरकार बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है .पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना के पहले दिन आए परिणाम चौंकाने वाले हैं. इस बार ग्रामीणों ने दिग्गज नेता और उनके परिवार से किनारा कर नए लोगों को अपने विकास का साथी बनाया है . (हिंदुस्तान)
मैथन इंटरवेल को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से लोगों को समय पर नहीं मिल रहा है पानी, सुबह के बजाय अब शाम में जलापूर्ति: स्टील गेट के जल मीनार से मंगलवार को शाम 4:30 बजे पानी चला. रविवार और शनिवार को भी इस समय पानी चला था ,जबकि मंगलवार और शुक्रवार को पानी चला ही नहीं था. इसी तरह मेमको मोड़ जल मीनार से मंगलवार को 11:30 बजे पानी चला. इससे पहले सोमवार ,रविवार और शनिवार को इसी तरह देर से पानी चला था. जबकि शुक्रवार को जलापूर्ति हुई नहीं थी. बताया जाता है कि मैथन इंटक वेल को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे दो-तीन घंटे मोटर बंद रखना पड़ता है. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+