राज्यसभा चुनाव : 5 नामांकन का पर्चा धरा रह गया कांग्रेसियों का,नया कपड़ा भी बनवाया था


रांची- राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आस में पांच कांग्रेसियों ने पर्चा खरीद कर रखा था. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि चार नेता झारखंड के थे और एक दिल्ली के. इन लोगों ने मन में यह सोच रखा था कि टिकट उन्हें ही मिलेगा.
सदमे में कांग्रेसी
कांग्रेस को तब झटका लगा जब रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया महुआ माजी को टिकट दे दिया. इससे कांग्रेसियों को बड़ा सदमा लगा.
कांग्रेस के अरमानों पर फिरा पानी
इतना ही नहीं नामांकन के लिए इन नेताओं ने नए-नए वस्त्र भी सिलवा लिए थे.सब धरा का धरा रह गया.बहुत सारे कांग्रेसी सोच रहे थे कि प्रभारी अविनाश पांडे आएंगे तो कुछ कर सकते हैं.पर, नामांकन दाखिल करने का समय खत्म हो गया.सभी के अरमान धरे के धरे रह गए.
4+