अवैध लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार


चाईबासा (CHAIBASA): अवैध लॉटरी टिकट बेचने का आरोप में तीन युवकों को चक्रधरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे लेकर मंगलवार शाम चक्रधरपुर थाना में पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी और थाना प्रभारी सुमित कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी. पोड़ाहाट डीएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि अनुसार दिनांक 27 मई को पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम, चाईबासा को गुप्त सूचना मिली कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप कुछ लोगों के द्वारा अवैध लॉटरी टिकट का बिक्री किया जा रहा है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
इस सूचना के आलोक में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम द्वारा समीर तांती उर्फ शंकर को अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के क्रम में उपरोक्त व्यक्ति द्वारा अवैध लॉटरी टिकट विक्रय के धंधे में अपनी संलिप्ता के साथ-साथ, अवैध लॉटरी टिकट बेचने के कार्य में संलिप्त अपने अन्य साथियों का नाम क्रमशः महेश शर्मा, मृणमंय घोष और राकेश कुमार जायसवाल बताया. अनुसंधान के क्रम में इनके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने के पश्चात महेश शर्मा, मृणमय घोष और राकेश कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि सलीम नाम के एक व्यक्ति ने लॉटरी टिकट बेचने के लिए मैनेज कराने के नाम पर उनसे डरा धमका कर पैसे वसूला है. इस संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: राजेश्वर पांडे, चक्रधरपुर(चाईबासा)
4+