फायरिंग कर दहशत फैलाने वाली आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और कार बरामद


सरायकेला (SARAIKELA) - सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस बीती रात कमरिया स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर अपराधी बबलू पूर्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि पुलिस ने बबलू के पास से 7.65 mm का पिस्टल, 7.65 mm जिंदा कारतूस 7.65 एमएम का खोखा एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
न्यायिक हिरासत
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है, कि वह क्षेत्र में अपना खौफ पैदा करना चाहता था. इसी उद्देश्य के साथ दुकानदार पर उसने गोली चलाई थी. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+