दाल-भात केंद्रों का अब एप के माध्यम से होगा निगरानी


झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA) - खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की बेहतर निगरानी के लिए एप तैयार किया गया है. इसके माध्यम से जिले के दाल-भात केंद्रों में भोजन करने वाले लाभुकों से संबंधित आंकड़े एकत्र किए जाएंगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि यह व्यवस्था एक जून से लागू की जानी है. विभाग द्वारा तैयार किए गए एप के संचालन से संबंधित जानकारी जिले के प्रखंड और अनुभाजन क्षेत्र के 9 दाल-भात केंद्र संचालकों को भेजी जा रही है.
निगरानी की क्या होगी प्रक्रिया
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम ने निगरानी की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए एप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा. इसके बाद जिला आपूर्ति कार्यालय से उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर वांछित डाटा अपलोड करना होगा. इसमें लाभुक का आईडी (वोटर कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, बैंक पासबुक या मनरेगा कार्ड) और फोटो शामिल होगा. इधर झुमरीतिलैया शहर में दो दाल भात तथा अन्य प्रखंडों में सात दाल भात केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. कोडरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडल मुख्यमंत्री दाल केंद्र की संचालिका नीतू देवी ने बताया प्रतिदिन यहां 200 से 225 लोग भोजन ग्रहण करने पहुंचते हैं.
रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+